Breaking News

बहराइच घाघरा से निकलकर बैराज के गेट पर पहुचा अजगर

जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट  वन क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट संख्या 6 पर एक विशालकाय अजगर लोगों को दिखाई पड़ा। आज दोपहर में घाघरा नदी में जान बचाने को लेकर घटों तक एक विशालकाय अजगर संघर्ष करता रहा। जो तेज बहाव में किसी तरह बैराज के गेंट पर जा पहुचा। जहां पर आराम करने लगा। बैराज पर घूम रहे लोगों की नज़र उसपर पड़ी तो लोगों सूचना वन विभाग को दी।

No comments