Breaking News

टीचर सेल्फ केयर टीम ने ' विचार क्रांति, पत्रिका खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट की

उवेश रहमान: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर टीचर सेल्फ केयर टीम( टी एस सी टी) द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा अजीत प्रताप सिंह को टीम की ओर से विचार क्रांति पत्रिका की एक प्रति भेंट की गई।
मालूम हो कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा इस टीम में जुड़े हुए अध्यापकों के परिवार को आर्थिक मदद करता है तथा अब तक लगभग ₹28 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद 123 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को कर चुका है यह सुनकर खंड शिक्षा अधिकारी ने (टीएस सी टी) की प्रशंसा की और सभी शिक्षकों से टीम में जुड़ने की अपील की खंड शिक्षा अधिकारी को टीम के जिला प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद पटेल एवं ब्लॉक संयोजक मिथिलेश कुमार गुप्ता द्वारा  विचार क्रांति की पत्रिका भेंट की गई ।इस दौरान ब्लॉक प्रवक्ता मोइनुद्दीन खान सिमरी घाटी प्रभारी,आदित्य वर्धन वर्मा एवं मीडिया प्रभारी राकेश विश्वकर्मा, सह संयोजक राकेश यादव, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, झाला प्रभारी मोहम्मद कयूम अंसारी, राम प्रकाश साहू, जूनियर शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी ,आर एस एम महामंत्री चंद्रेश राजभर, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कुलभूषण यादव, ऊर्जा संयोजक आलोक श्रीवास्तव वह समस्त शिक्षक संकुल विकासखंड मिहींपुरवा उपस्थित रहे।

No comments