सुजौली के मौरहवा चहलवा पहुचे एसडीएम, घाघरा नदी की कटान का लिया जायजा
उवेश रहमान: बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मोरहवा व चहलवा में हो रही घाघरा नदी की कटान का जायजा लेने एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार व राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार रवि वर्मा पहुंचे इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार कटान पीड़ित गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया
इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने बताया कि कटान पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी
चहलवा गांव का एक मकान कटान की जद में आने वाला था जिसको देखते हुए वहां रहने वाले राजू व उसके परिवार को पंचायत भवन में रहने के लिए जगह दी गई है
इस दौरान राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार, राजस्व निरीक्षक रवि वर्मा व विमल, ब्रह्मा यादव, प्रदीप सिंह, मोहम्मद हादी के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे
No comments