अनियंत्रित होकर जंगल मे घुसी कार, सवार तीन एसबीआई बैंक कर्मी हुए घायल
पत्रकार- जुनैद खान, उवेश रहमान: जनपद के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर बीती रात करीब 11,30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। तभी राहगीरों की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर लिर सीएचसी मोतीपुर भेज दिया। जानकारी मिली है कि कार सवार नानपारा के भारतीय स्टेट बैंक कर्मी थे जिन्होंने ने बताया कि वह शाखा गिरिजापुरी बैंक के किसी कार्य से आए हुए थे। घटना बलछा बैरियर और घुमनाभारू के बीच की बताई जा रही है।
No comments