वन महोत्सव के अंतर्गत सिचाई विभाग की तरफ से लगाए जा रहे पौधे
पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल: सिचाई खंड शारदा नगर लखीमपुर खीरी की ओर से कैलाशपुरी स्थित चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज, पढ़ुआ, ढखेरवा व औघड़बाबा में जेई व बैराज प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है। जेई ने बताया कि चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर भी कुछ पौधरोपण किया जाएगा साथ ही ढखेरवा में 1800 पौधे,पढ़ुआ में 700 व औघड़बाबा में 750 पौधे लगाए जा रहे है कुल 3250 पौधे लगाने का लक्ष्य डिवीजन को दिया गया है।
No comments