Breaking News

भरथापुर गांव में पूरी रात चला जंगली हाथियों का तांडव, 11 बीघा धान की फसल को किया चौपट

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के भरथापुर गांव में पूरी रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने 4 किसानों की 11 बीघा धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है। 

बहराइच जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर गेरुआ नदी के पार घने जंगलों के बीच बसे भरथापुर गांव में गुरुवार की देर शाम को जंगली हाथियों का झुंड पहुच गया। हाथियों ने धान के खेतों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने गांव निवासी किसान बैजनाथ पुत्र कुंजी के 5 बीघा धान की फसल को रौंद डाला। उनका उत्पात इतने में ही नही थमा ग्रामीणों के हाका लगाने और शोर मचाने का उनको कोई असर नही हुआ। पूरी रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच किसान बेचू पुत्र नन्हू की एक बीघा, हरिश्चंद्र पुत्र शिवदर्शन के तीन बीघा व शिवा पुत्र राजभर के दो बीघा धान की फसल को चौपट को चौपट करने के बाद भोर होने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर भागा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने सूचना वन कर्मियों को देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

No comments