घाघरा बैराज का क्लोजर हुआ खत्म, गेरुआ,कौड़ियाला व मंझरा डैम में घड़ियाल, मगरमच्छ, डॉल्फिन की अटखेलियां शुरू
पिछले डेढ़ माह से चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर क्लोजर चल रही थी इस दौरान गेरुआ नदी,कौड़ियाला नदी एवं मंझरा डैम पूरी तरह सूख गई थी। जिससे इन नदियों में रहने वाले जलीय जीवों के अलावा वन्य जीवों को काफी परेशानी हुई। परंतु दो दिन से क्लोजर खत्म होने के बाद एक बार फिर गेरुआ नदी,कौड़ियाला नदी एवं मंझरा डैम में घड़ियाल,मगरमच्छ,डॉल्फिन की उछल कूद शुरू हो गई है। पानी लबालब भरा हुआ है भीषण गर्मी में पानी की तलाश में इधर उधर भाग रहे वन्य जीव निश्चित ही राहत की सांस ले रहे होंगे। वहीँ नदियों में पानी जमा होने से एक बार फिर चौधरी चरण सिंह गिरिजा की खूबसूरती में चार चांद लग गयी है।
चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के जेई व प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि दो दिन से क्लोजर समाप्त हो गया है जिससे एक बार फिर गेरुआ कौड़ियाला व मंझरा डैम में पानी संचित हो रहा है।
No comments