Breaking News

पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला: पात्र करते रह गए इंतज़ार, अपात्रों को भेज दी धनराशि

पत्रकार-उवेश रहमान, जुनैद खान : मामला हरखापुर ग्राम पंचायत के मजरा पृथ्वीपुरवा का है पीड़ित विधवा महिला रामकली पत्नी कल्लू ने बताया कि प्रार्थिनी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2018 में आवंटित किया गया था।जिसमे सर्वे के समय प्रार्थिनी की फोटो प्रार्थिनी के घर के बाहर खींचकर लाभार्थी आई डी संख्या 138150199 पर दर्ज की गई थी। विपक्षी गण द्वारा प्रार्थीनी से प्रधान मंत्री आवास देने के नाम पर दस हजार रुपए देने की मांग की गई थी।प्रार्थीनी गरीब होने की वजह से पैसा नही दे सकी। जिसके बाद तत्कालीन ग्राम प्रधान, प्रधान पति,व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा प्रार्थीनी के नाम की जगह अपने अपात्र व्यक्ति जो मिलते जुलते नाम के है का खाता खुलवाकर खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि 40000 हजार रुपए स्थानांतरित करा दिया गया।प्रार्थीनी को इस धोखे और सडयंत्र का पता चलते ही प्रार्थीनी खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। विपक्षी गण द्वारा अब धमकी दी जा रही है। पीड़ित के पुत्र सांवली का कहना है कि कहना है कि शिकायत के लिए वह अपनी मां को जिलाधिकारी के पास गए खंड विकास अधिकारी के पास गए 1076 पर फोन किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व में इन्हें आवास दिया जा चुका है रजिस्टर में इनका नाम अंकित है कि इनको आवास मिल चुका है फिर भी कल इसकी एक बार फिर जांच कराऊंगा।

No comments