Breaking News

महिलाओं को बकरी वितरण कर उनके पालन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

तहसील मिहीपुरवा जनजातीय गांव विशुनापुर में नाबार्ड सहायतित एंव श्रावस्ती ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा संचालित एकीकृत आदिवासी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना कार्यालय मोतीपुर में बकरी पालन हेतु चयनित की गई 15 महिलाओं को बकरी वितरण कर उनके पालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
पशुपालन विभाग व नाबार्ड तथा श्रावस्ती ग्रामोद्योग के अधिकारियों द्वारा बकरी पालन को लेकर प्रशिक्षित करते हुए महिलाओं को तमाम जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में आदिवासी गांव बर्दिया, विशुनापुर, धर्मापुर, फकीरपुरी, की महिलाओं को एक बकरा चार बकरियां व दो बोरी गेँहू प्रदान किया गया। 
इस मौके पर डॉक्टर एसबी सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा, मनोहर लाल पशु चिकित्सक, एनआरएलएम से बीएमएम राम शंकर वाजपेई, विजय कुमार राव मुख्य कार्यकारी संस्था आदि मौजूद रहे।

No comments