Breaking News

जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की 5 बीघा गेंहू की फसल की चौपट

तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत बीती रात जंगल से सटे गांव चाँदखांपुरवा में जँगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। जंगल से निकले दो दर्जन से अधिक बच्चों के साथ पहुंचे हाथियों के झुंड ने सबसे पहले बसरूद्दीन के खेत मे घुसकर लगभग 3 बीघा गेंहू की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी इसके बाद झुंड ने किसान साबिरखां की एक बीघा गेंहू, इसरार की एक बीघा,अनीस व चुनक्का की एक एक बीघा गेंहू की फसल तहस नहस कर दी। पूरी रात किसान हांका लगाते रहे लेकिन झुंड नही भागा सुबह सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे वन दारोगा अनिल कुमार ने हाथियों के झुंड द्वारा नुकसान हुए फसलों का मुआयना किया। वन क्षेत्राअधिकारी रामकुमार ने बताया गश्त बढ़ा दी गयी है लोगो को जागरूक किया जा रहा है जो भी किसानों के फसल का नुकसान हुआ है उनका मुआवजा दिया जाएगा।

No comments