Breaking News

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बैनर तले विद्यालय में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी, नौनिहालों को विज्ञान के प्रति किया गया प्रेरित

अभयजीत प्रजापति, उवेश रहमान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के कारीकोट गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा कारीकोट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। करितास इंडिया खुशहाल बचपन बहराइच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कारीकोट व चहलवा के स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मिहीपुरवा रहे। कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा स्कूली बच्चों को विज्ञान संबंधित कई जानकारियां देते हुए उन्हें विज्ञान के प्रति प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें जागरूक करते हुए विज्ञान एंव वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग किया गया तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिको के बारे मे बताया गया। वहीं कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने कला की प्रस्तुति की। इस मौके पर करितास  इंडिया के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यक्रम सहयोगी एडी एडवर्ड कुजूर, फील्ड सहायक ओमकार यादव, अकादमिक मेंटर अमरेस रिज़वी, शंकुल प्रभारी कारीकोट श्रवण सिंह, सोनिया यादव, सीबू, शीला, स्वेता मौर्या जय प्रकाश, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments