Breaking News

बिजली जाते ही चला जाता है जियो का नेटवर्क, ग्राहकों में नाराजगी, बर्बाद हो रहे रीचार्ज, अपने को ठगा महसूस कर रहे लोग

उवेश रहमान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र कतर्नियाघाट, सुजौली क्षेत्र में निजी कंपनी जियो के उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों में नेटवर्क नियमित रूप से न मिलने पर नाराजगी है। सुजौली इलाके में जियो कंपनी के कई टॉवर लगे हैं लेकिन उनका संचालन नियमित रूप से नही किया जा रहा ज्यादातर टॉवर का संचालन बिजली से किए जाने का आरोप है। ग्राम पंचायत कारीकोट के राजाराम ताड़ा गांव में जियो का टॉवर लगा हुआ है जिसके उपभोक्ता जमुनिहा, गिरिजापुरी कालोनी, बिछिया समेत कई गांवों में फैले हुए हैं। बिछिया बाजार निवासी सोनू खान, लल्लन चौहान, भानू शर्मा, विशाल, सलीम, गुड्डू राइनी, जलालुद्दीन, जमुना सागर आदि का कहना है कि वह जियो के उपभोक्ता हैं जियो के टॉवर का संचालन मनमाने तरीके से किया जा रहा है सिर्फ बिजली रहने पर ही लोगों को नेटवर्क मिलता है बिजली न रहने पर घंटों मोबाइल से नेटवर्क गायब रहता है। ग्राहकों का कहना है कि उनका मंहगे से मंहगा रीचार्ज बर्बाद हो रहा है वह अपने-आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

No comments