वन विभाग की टीम ने घायल बंदर का किया रेस्क्यू, करंट से हुआ था घायल, इलाज के लिए पकड़ा
उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम बिछिया में एक बंदर करंट की चपेट में आकर घायल हो गया था। जिसकी सूचना स्थनीय लोगों रेंज कार्यलय कतर्नियाघाट पर दी। वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने रेस्क्यू टीम के साथ पहुचकर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन एक घण्टे मशक्कत के बाद भी बंदर पकड़ में नही आया। रात को बंदर एक घर में घुस गया जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। रेंजर अनूप कुमार, वन दरोगा मयंक पांडे ने रेस्क्यू टीम के साथ पहुचकर जाल और स्टिक के सहारे बंदर को पकड़ लिया जिसे इलाज के लिए रेंज कार्यलय ले जाया गया। इस दौरान वन रक्षक अकील अहमद, वाहन चालक अनूप, राजा हसन आदि मौजूद रहे।
No comments