जे.डी इण्टर कॉलेज को NCC की 150 सीटों की नवीन मान्यता मिली
उवेश रहमान: जनपद के जे.डी इण्टर कॉलेज में आज कमेंडिग ऑफिसर ने कॉलेज के छात्र छात्राओ से मुलाकात की उनको एनसीसी के बारे में जानकारी दी। कॉलेज की व्यवस्था को देखकर कमेंडिंग ऑफिसर बहुत खुश हुए। उन्होंने कॉलेज को 150 सीटों की मान्यता प्रदान की। इस अवसर पर कमेंडिंग ऑफिसर, कॉलेज के प्रबंधक रामप्रवेश, प्रधानाचार्य एल.बी यादव, उप प्रधानाचार्य रंग लाल मिश्रा, सहायक अध्यापक संयोग पांडेय, रामजी, पंकज, सुमित दीक्षित, जय प्रकाश, रामकिशोर, कमाल, राजीव राना, सरदार जी आदि अध्यापक/ अध्यापिका उपस्थित रहें।
No comments