Breaking News

हाथियों द्वारा ढहाए गए स्कूल का पुनः निर्माण कराएंगे रेंजर

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत नवसृजित राजस्व गांव भवानीपुर में बीते शनिवार की रात को फूंस के बने सरकारी स्कूल को जंगली हाथियों ढहा दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए कतर्नियाघाट रेंज में तैनात रेंजर अनूप कुमार मंगलवार को विद्यालय पहुच कर स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान जंगली हाथियों से नुकसान हुए फूंस के बने विद्यालय को सही कराने का अस्वासन दिया। रेंजर ने कहा कि स्कूल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए वन विभाग उनके साथ एक सप्ताह के भीतर स्कूल की मरम्मत कराई जाएगी। रेंजर ने  ग्रामीणों व स्कूली बच्चों तथा अध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें वन्यजीवों से सुरक्षा के तरीके बताए साथ ही उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है। रेंजर ने बच्चों को बिस्कुट बांटकर शिक्षा के प्रति उनका हौसला भी बढ़ाया।  इस दौरान वन दरोगा मयंक पांडे, वाहन चालक अनूप, प्रधानाध्यापक फकरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

No comments