आग की लपटों में फूंस के दो घर जलकर राख
पत्रकार-जुनैद खान, उवेश रहमान (कदम रसूल) तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के रमपुरवा गांव में बुधवार की दोपहर को दो फूंस के कच्चे मकान में अचानक आग लग जाने से पूरा मकान स्वाहा हो गया। गांव निवासी राम लखन पुत्र रामजी व राम प्रवेश पुत्र राम लखन के घर मे दोपहर को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण दौड़ पड़े। सभी आग बुझाने में जुट गए इस दौरान कड़ी मशक्कत से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग से दोनों घरों की गृहस्थी व घर में रखा राशन जलकर राख हो गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि आग की घटना की जानकारी लेखपाल को दे दी गई।
No comments