Breaking News

सड़क हादसे में घायल हुआ बाइकसवार, जंगल में पड़ा था बेहोश, सीएचसी में चल रहा इलाज

पत्रकार-उवेश रहमान : कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग आज दोपहर को मुर्तिहा के पास एक बाइकसवार का एक्सिडेंट हो गया। बाइकसवार युवक काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क किनारे जंगल में बेहोश पड़ा हुआ था। वहीं कुछ दूरी पर ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी। राहगीरों ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी मिहीपुरवा भर्ती कराया है। बाइकसवार युवक की पहचान थाना सुजौली क्षेत्र के जागा पुरवा मटेही गांव निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद के रूप में हुई है।

No comments